Amazon Alexa क्या है?
Alexa एक Smart
Speaker है जिसे Amazon ने 6 November 2014 में Introduce किया था और यह एक AI बेस्ड Virtual Assistant है जो आपके Voice
Commands को फॉलो करती है और आप जो बोलते हैं वो काम ये करती है. जैसे आप इसे गाना बजाने के लिए या न्यूज सुनने के लिए कह सकते हैं. यह आपको मौसम और ट्रैफिक के बारे में बताता है. Alexa के जरिए आप अपना रूम को स्मार्ट रूम में बदल सकते है. Alexa से आप अपने रूम का TV, Ac, Bulb, Fan और Freej को कनेक्ट कर के इसे कंट्रोल कर सकते हैं. Alexa आपके काम को Easy और जल्दी कर देता है. ये आपके पढ़ाई में भी Help करता है और आज हर घर की ये एक जरूरत बन गई है.
Comments
Post a Comment