मुकेश अम्बानी : खिलाडियों का खिलाड़ी!
क्योंकि! वे विस्तार के महारथी हैं.
क्योंकि! 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने रिलायंस जियो को लांच किया।
क्योंकि! उन्होंने सारे देश को एकदम फ्री में 6 महीने के लिए न केवल फोन पर बात करना बल्कि 4जी इण्टरनेट एकदम फ्री में उपलब्ध कराया।
क्योंकि! वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चले और जैसा कि बिल गेट्स की सोच थी कि पहले आदत बना दो फिर बेचो।
क्योंकि! जब सारी कम्पनियां सब रिचार्ज के अलग अलग रूपये ले रही थी तो रिलायंस जियो ने पूरे देश में एक ही रिचार्ज पेश किया। शायद, मुकेश अम्बानी की सोच समाजवादी है।

Comments
Post a Comment