शुरुआत एक छोटे से कदम से होती है.

आप चाहे जो हों, चाहे जहाँ पर भी रहते हों, चाहे जो भी करते हों. आप कुछ भी करेंगे तो शुरुआत एक छोटे से कदम से करेंगे, फिर वही कदम धीरे धीरे मंजिल की ओर आपको ले जाते हैं.

अब देखता हूँ कि मेरी यह Website कहाँ से शुरू होकर कहाँ तक पहुँचती है.

मैं दुनियाभर के बुद्धिजीवियों का कृतज्ञ हूँ, जिन्होंने मुझे सीखने में मदद की! मैं उन सबका कृतज्ञ हूँ.

Thank You Very Much!

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

महिलाओं के बारे में कुछ दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्य क्या हैं?

मुकेश अम्बानी : खिलाडियों का खिलाड़ी!