Posts

Showing posts from April, 2019

आप असल में बनना क्या चाहते हो?

Image
जब आप दूसरों की शानदार बॉडी देखते हैं और आपकी बॉडी वैसी नहीं है तो क्या आप खुद को निराशा में नहीं डुबोते हैं? क्या आप दूसरों की शानदार बॉडी देखकर अपना काम छोड़कर बॉडी बनाने में लग जाते हैं? अगर जो आप ऐसा करते हैं तो आप दुनिया को यह दिखाना चाहते हैं कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं। लेकिन! क्या वाकई में इसकी आपको जरूरत है? यही सवाल आपको खुद से पूछना है। आप असल में बनना क्या चाहते हो?

शुरुआत एक छोटे से कदम से होती है.

आप चाहे जो हों, चाहे जहाँ पर भी रहते हों, चाहे जो भी करते हों. आप कुछ भी करेंगे तो शुरुआत एक छोटे से कदम से करेंगे, फिर वही कदम धीरे धीरे मंजिल की ओर आपको ले जाते हैं. अब देखता हूँ कि मेरी यह Website कहाँ से शुरू होकर कहाँ तक पहुँचती है. मैं दुनियाभर के बुद्धिजीवियों का कृतज्ञ हूँ, जिन्होंने मुझे सीखने में मदद की! मैं उन सबका कृतज्ञ हूँ. Thank You Very Much!